Wednesday, February 1, 2012

माता-पिता तथा गुरू का आदर

शास्त्रों में आता है कि जिसने माता-पिता तथा गुरू का आदर कर लिया उसके द्वारा संपूर्ण लोकों का आदर हो गया और जिसने इनका अनादर कर दिया उसके संपूर्ण शुभ कर्म निष्फल हो गये। वे बड़े ही भाग्यशाली हैं, जिन्होंने माता-पिता और गुरू की सेवा के महत्त्व को समझा तथा उनकी सेवा में अपना जीवन सफल किया। ऐसा ही एक भाग्यशाली सपूत था - पुण्डलिक।

   Pl click this link & listen this video
पुण्डलिक अपनी युवावस्था में तीर्थयात्रा करने के लिए निकला। यात्रा करते-करते काशी पहुँचा। काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उसने लोगों से पूछाः क्या यहाँ कोई पहुँचे हुए महात्मा हैं, जिनके दर्शन करने से हृदय को शांति मिले और ज्ञान प्राप्त हो?
लोगों ने कहाः हाँ हैं। गंगापर कुक्कुर मुनि का आश्रम है। वे पहुँचे हुए आत्मज्ञान संत हैं। वे सदा परोपकार में लगे रहते हैं। वे इतनी उँची कमाई के धनी हैं कि साक्षात माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती उनके आश्रम में रसोईघर की सेवा के लिए प्रस्तुत हो जाती हैं। पुण्डलिक के मन में कुक्कुर मुनि से मिलने की जिज्ञासा तीव्र हो उठी। पता पूछते-पूछते वह पहुँच गया कुक्कुर मुनि के आश्रम में। मुनि के देखकर पुण्डलिक ने मन ही मन प्रणाम किया और सत्संग वचन सुने। इसके पश्चात पुण्डलिक मौका पाकर एकांत में मुनि से मिलने गया। मुनि ने पूछाः वत्स! तुम कहाँ से आ रहे हो?
पुण्डलिकः मैं पंढरपुर (महाराष्ट्र) से आया हूँ।
तुम्हारे माता-पिता जीवित हैं?
हाँ हैं।
तुम्हारे गुरू हैं?
हाँ, हमारे गुरू ब्रह्मज्ञानी हैं।
कुक्कुर मुनि रूष्ट होकर बोलेः पुण्डलिक! तू बड़ा मूर्ख है। माता-पिता विद्यमान हैं, ब्रह्मज्ञानी गुरू हैं फिर भी तीर्थ करने के लिए भटक रहा है? अरे पुण्डलिक! मैंने जो कथा सुनी थी उससे तो मेरा जीवन बदल गया। मैं तुझे वही कथा सुनाता हूँ। तू ध्यान से सुन।
एक बार भगवान शंकर के यहाँ उनके दोनों पुत्रों में होड़ लगी कि, कौन बड़ा?
निर्णय लेने के लिए दोनों गये शिव-पार्वती के पास। शिव-पार्वती ने कहाः जो संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा करके पहले पहुँचेगा, उसी का बड़प्पन माना जाएगा।
कार्तिकेय तुरन्त अपने वाहन मयूर पर निकल गये पृथ्वी की परिक्रमा करने। गणपति जी चुपके-से एकांत में चले गये। थोड़ी देर शांत होकर उपाय खोजा तो झट से उन्हें उपाय मिल गया। जो ध्यान करते हैं, शांत बैठते हैं उन्हें अंतर्यामी परमात्मा सत्प्रेरणा देते हैं। अतः किसी कठिनाई के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि भगवान का ध्यान करके थोड़ी देर शांत बैठो तो आपको जल्द ही उस समस्या का समाधान मिल जायेगा।
फिर गणपति जी आये शिव-पार्वती के पास। माता-पिता का हाथ पकड़ कर दोनों को ऊँचे आसन पर बिठाया, पत्र-पुष्प से उनके श्रीचरणों की पूजा की और प्रदक्षिणा करने लगे। एक चक्कर पूरा हुआ तो प्रणाम किया.... दूसरा चक्कर लगाकर प्रणाम किया.... इस प्रकार माता-पिता की सात प्रदक्षिणा कर ली।
शिव-पार्वती ने पूछाः वत्स! ये प्रदक्षिणाएँ क्यों की?
गणपतिजीः सर्वतीर्थमयी माता... सर्वदेवमयो पिता... सारी पृथ्वी की प्रदक्षिणा करने से जो पुण्य होता है, वही पुण्य माता की प्रदक्षिणा करने से हो जाता है, यह शास्त्रवचन है। पिता का पूजन करने से सब देवताओं का पूजन हो जाता है। पिता देवस्वरूप हैं। अतः आपकी परिक्रमा करके मैंने संपूर्ण पृथ्वी की सात परिक्रमाएँ कर लीं हैं। तब से गणपति जी प्रथम पूज्य हो गये।
शिव-पुराण में आता हैः
पित्रोश्च पूजनं कृत्वा प्रक्रान्तिं च करोति यः।

तस्य वै पृथिवीजन्यफलं भवति निश्चितम्।।

अपहाय गृहे यो वै पितरौ तीर्थमाव्रजेत।

तस्य पापं तथा प्रोक्तं हनने च तयोर्यथा।।

पुत्रस्य य महत्तीर्थं पित्रोश्चरणपंकजम्।

अन्यतीर्थं तु दूरे वै गत्वा सम्प्राप्यते पुनः।।

इदं संनिहितं तीर्थं सुलभं धर्मसाधनम्।

पुत्रस्य च स्त्रियाश्चैव तीर्थं गेहे सुशोभनम्।।
जो पुत्र माता-पिता की पूजा करके उनकी प्रदक्षिणा करता है, उसे पृथ्वी-परिक्रमाजनित फल सुलभ हो जाता है। जो माता-पिता को घर पर छोड़ कर तीर्थयात्रा के लिए जाता है, वह माता-पिता की हत्या से मिलने वाले पाप का भागी होता है क्योंकि पुत्र के लिए माता-पिता के चरण-सरोज ही महान तीर्थ हैं। अन्य तीर्थ तो दूर जाने पर प्राप्त होते हैं परंतु धर्म का साधनभूत यह तीर्थ तो पास में ही सुलभ है। पुत्र के लिए (माता-पिता) और स्त्री के लिए (पति) सुंदर तीर्थ घर में ही विद्यमान हैं।
(शिव पुराण, रूद्र सं.. कु खं.. - 20)
पुण्डलिक मैंने यह कथा सुनी और अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन किया। यदि मेरे माता-पिता में कभी कोई कमी दिखती थी तो मैं उस कमी को अपने जीवन में नहीं लाता था और अपनी श्रद्धा को भी कम नहीं होने देता था। मेरे माता-पिता प्रसन्न हुए। उनका आशीर्वाद मुझ पर बरसा। फिर मुझ पर मेरे गुरूदेव की कृपा बरसी इसीलिए मेरी ब्रह्मज्ञान में स्थिति हुई और मुझे योग में भी सफलता मिली। माता-पिता की सेवा के कारण मेरा हृदय भक्तिभाव से भरा है। मुझे किसी अन्य इष्टदेव की भक्ति करने की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी।
मातृदेवो भव। पितृदेवो भव। आचार्यदवो भव।
मंदिर में तो पत्थर की मूर्ति में भगवान की कामना की जाती है जबकि माता-पिता तथा गुरूदेव में तो सचमुच परमात्मदेव हैं, ऐसा मानकर मैंने उनकी प्रसन्नता प्राप्त की। फिर तो मुझे न वर्षों तक तप करना पड़ा, न ही अन्य विधि-विधानों की कोई मेहनत करनी पड़ी। तुझे भी पता है कि यहाँ के रसोईघर में स्वयं गंगा-यमुना-सरस्वती आती हैं। तीर्थ भी ब्रह्मज्ञानी के द्वार पर पावन होने के लिए आते हैं। ऐसा ब्रह्मज्ञान माता-पिता की सेवा और ब्रह्मज्ञानी गुरू की कृपा से मुझे मिला है।
पुण्डलिक तेरे माता-पिता जीवित हैं और तू तीर्थों में भटक रहा है?
पुण्डलिक को अपनी गल्ती का एहसास हुआ। उसने कुक्कुर मुनि को प्रणाम किया और पंढरपुर आकर माता-पिता की सेवा में लग गया।
माता-पिता की सेवा ही उसने प्रभु की सेवा मान ली। माता-पिता के प्रति उसकी सेवानिष्ठा देखकर भगवान नारायण बड़े प्रसन्न हुए और स्वयं उसके समक्ष प्रकट हुए। पुण्डलिक उस समय माता-पिता की सेवा में व्यस्त था। उसने भगवान को बैठने के लिए एक ईंट दी।
अभी भी पंढरपुर में पुण्डलिक की दी हुई ईंट पर भगवान विष्णु खड़े हैं और पुण्डलिक की मातृ-पितृभक्ति की खबर दे रहा है पंढरपुर तीर्थ।
यह भी देखा गया है कि जिन्होंने अपने माता-पिता तथा ब्रह्मज्ञानी गुरू को रिझा लिया है, वे भगवान के तुल्य पूजे जाते हैं। उनको रिझाने के लिए पूरी दुनिया लालायित रहती है। वे मातृ-पितृभक्ति से और गुरूभक्ति से इतने महान हो जाते हैं।

 Aur adhik Jankari ke leye is Link par click kare

कैसे मनायें 'मातृ-पितृ पूजन दिवस'? (HOW TO CELEBREATE MOTHER FATHER DAY)

माता-पिता को स्वच्छ तथा ऊँचे आसन पर बैठायें।
बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता के माथे पर कुंकुम का तिलक करें।
तत्पश्चात् माता-पिता के सिर पर पुष्प अर्पण करें तथा फूलमाला पहनायें।
माता-पिता भी बच्चे-बच्चियों के माथे पर तिलक करें एवं सिर पर पुष्प रखें। फिर अपने गले की फूलमाला बच्चों को पहनायें।
बच्चे-बच्चियाँ थाली में दीपक जलाकर माता-पिता की आरती करें और अपने माता-पिता एवं गुरू में ईश्वरीय भाव जगाते हुए उनकी सेवा करने का दृढ़ संकल्प करें।
बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता के एवं माता-पिता बच्चों के सिर पर अक्षत एवं पुष्पों की वर्षा करें।
तत्पश्चात् बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता की सात बार परिक्रमा करें।
बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता को झुककर विधिवत प्रणाम करें तथा माता-पिता अपनी संतान को प्रेम से सहलायें। संतान अपने माता-पिता के गले लगे। बेटे-बेटियाँ अपने माता-पिता में ईश्वरीय अंश देखें और माता-पिता बच्चों से ईश्वरीय अंश देखें।
इस दिन बच्चे-बच्चियाँ पवित्र संकल्प करें- "मैं अपने माता-पिता व गुरुजनों का आदर करूँगा/करूँगी। मेरे जीवन को महानता के रास्ते ले जाने वाली उनकी आज्ञाओं का पालन करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसे अवश्य पूरा करूँगा/करूँगी।"
इस समय माता-पिता अपने बच्चों पर स्नेहमय आशीष बरसाये एवं उनके मंगलमय जीवन के लिए इस प्रकार शुभ संकल्प करें- "तुम्हारे जीवन में उद्यम, साहस, धैर्य, बुद्धि, शक्ति व पराक्रम की वृद्धि हो। तुम्हारा जीवन माता-पिता एवं गुरू की भक्ति से महक उठे। तुम्हारे कार्यों में कुशलता आये। तुम त्रिलोचन  बनो – तुम्हारी बाहर की आँख के साथ भीतरी विवेक की कल्याणकारी आँख जागृत हो। तुम पुरूषार्थी बनो और हर क्षेत्र में सफलता तुम्हारे चरण चूमे।"
बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता को 'मधुर-प्रसाद' खिलायें एवं माता-पिता अपने बच्चों को प्रसाद खिलायें।
बालक गणेशजी की पृथ्वी-परिक्रमा, भक्त पुण्डलीक की मातृ-पितृ भक्ति – इन कथाओं का पठन करें अथवा कोई एक व्यक्ति कथा सुनायें और अन्य लोग श्रवण करें।
माता-पिता 'बाल-संस्कार', दिव्य प्रेरणा-प्रकाश', 'तू गुलाब होकर महक', 'मधुर व्यवहार'इन पुस्तकों को अपनी क्षमतानुरूप बाँटे-बँटवायें तथा प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा स्वयं पढ़ने का व बच्चों से पढ़ने का संकल्प लें।
श्री गणेश, पुण्डलीक, श्रवणकुमार आदि मातृ-पितृ भक्तों की कथाओं को नाटक के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
इन दिन सभी मिलकर 'श्री आसारामायण' पाठ व आरती करके बच्चों को मधुर प्रसाद बाँटे।
नीचे लिखी पंक्तियों जैसी मातृ-पितृ भक्ति की कुछ पंक्तियाँ गले पर लिखके बोर्ड बनाकर आयोजन स्थल पर लगायें।
बहुत रात तक पैर दबाते, भरें कंठ पितु आशीष पाते।
पुत्र तुम्हारा जगत में, सदा रहेगा नाम। लोगों के तुमसे सदा, पूरण होंगे काम।
मातृदेवो भव। पितृदेवो भव। आचार्यदेवो भव।
माता-पिता और गुरूजनों का आदर करने वाला चिरआदरणीय हो जाता है।
माता पिता का सम्मान।


Pl Click this Link Video

Sanskar Sinchan Pl link this Video

Sunday, January 29, 2012

विश्वमानव की मंगलकामना से भरे पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का परम हितकारी संदेश

प्रेम-दिवस (वेलेन्टाइन डे) के नाम पर विनाशकारी कामविकार का विकास हो रहा है, जो आगे चलकर चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन, खोखलापन, जल्दी बुढ़ापा और मौत लाने वाला साबित होगा। अतः भारतवासी इस अंधपरंपरा से सावधान हों !
'इन्नोसन्टी रिपोर्ट कार्ड' के अनुसार 28 विकसित देशों में हर साल 13 से 19 वर्ष की 12 लाख 50 हजार किशोरियाँ गर्भवती हो जाती हैं। उनमें से 5 लाख गर्भपात कराती हैं और 7 लाख 50 हजार कुँवारी माता बन जाती हैं। अमेरिका में हर साल 4 लाख 94 हजार अनाथ बच्चे जन्म लेते हैं और 30 लाख किशोर-किशोरियाँ यौन रोगों के शिकार होते हैं।
यौन संबन्ध करने वालों में 25% किशोर-किशोरियाँ यौन रोगों से पीड़ित हैं। असुरिक्षित यौन संबंध करने वालों में 50% को गोनोरिया, 33% को जैनिटल हर्पिस और एक प्रतिशत के एड्स का रोग होने की संभावना है। एडस के नये रोगियों में 25% 22 वर्ष से छोटी उम्र के होते हैं। आज अमेरिका के 33% स्कूलों में यौन शिक्षा के अंतर्गत 'केवल संयम' की शिक्षा दी जाती है। इसके लिए अमेरिका ने 40 करोड़ से अधिक डॉलर (20 अरब रूपये) खर्च किये हैं।
प्रेम दिवस जरूर मनायें लेकिन प्रेमदिवस में संयम और सच्चा विकास लाना चाहिए। युवक युवती मिलेंगे तो विनाश-दिवस बनेगा। इस दिन बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता का पूजन करें और उनके सिर पर पुष्ष रखें, प्रणाम करें तथा माता-पिता अपनी संतानों को प्रेम करें। संतान अपने माता-पिता के गले लगे। इससे वास्तविक प्रेम का विकास होगा। बेटे-बेटियाँ माता-पिता में ईश्वरीय अंश देखें और माता-पिता बच्चों में ईश्वरीय अंश देखें।
तुम भारत के लाल और भारत की लालियाँ (बेटियाँ) हो। प्रेमदिवस मनाओ, अपने माता-पिता का सम्मान करो और माता-पिता बच्चों को स्नेह करें। करोगे न बेटे ऐसा! पाश्चात्य लोग विनाश की ओर जा रहे हैं। वे लोग ऐसे दिवस मनाकर यौन रोगों का घर बन रहे हैं, अशांति की आग में तप रहे हैं। उनकी नकल तो नहीं करोगे ?
मेरे प्यारे युवक-युवतियों और उनके माता-पिता ! आप भारतवासी हैं। दूरदृष्टि के धनी ऋषि-मुनियों की संतान हैं। प्रेमदिवस (वेलेन्टाइन डे) के नाम पर बच्चों, युवान-युवतियों के ओज-तेज का नाश हो, ऐसे दिवस का त्याग करके माता-पिता और संतानों प्रभु के नाते एक-दूसरे को प्रेम करके अपने दिल के परमेश्वर को छलकने दें। काम विकार नहीं, रामरस, प्रभुप्रेम, प्रभुरस....
मातृदेवो भव। पितृदेवो भव। बालिकादेवो भव।
कन्यादेवो भव। पुत्रदेवो भव।
माता पिता का पूजन करने से काम राम में बदलेगा, अहंकार प्रेम में बदलेगा, माता-पिता के आशीर्वाद से बच्चों का मंगल होगा।
पाश्चात्यों का अनुकरण आप क्यों करो? आपका अनुकरण करके वे सदभागी हो जायें।
जो राष्ट्रभक्त नागरिक यह राष्ट्रहित का कार्य करके भावी सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में साझीदार हो रहे हैं वे धनभागी हैं और जो होने वाले हैं उनका भी आवाहन किया जाता है।

Friday, January 27, 2012

Winsome Behaviour

God is the source of supreme bliss & supreme peace. As the bond between you & God becomes stronger, so will the inner bliss & peace. Then wherever you go, bliss & happiness will be there with you. Others will also feel peaceful in your company.

At some places in India the great saints are called 'Dada', which means who gives... who keeps giving forever. The one who gives knowledge, affection, kindness, happiness, peace etc. everyday is called 'Dada'. We also learn the art of living, the art of talking and the right way of dealing with people from such great men. They are the ideals for everybody.

Echo is of the same nature as the sound that generates it & also echo follows the sound. Similarly others behave in the same way as we behave with them wherever we go. If you want happiness, give others the same. If you want respect, then give others the same. If you want to get hurt, then you may hurt others. What you sow, so shall you reap.

Sweet language spoken for the benefit of others gives them happiness, peace & love; also, it gets back happiness, peace & love for oneself. Such language nourishes ones good qualities and provides mind with pure & positive energy. It is a blessing from God and it is beneficial for us & everybody around us. It protects & beautifies The Truth.
 
Never speak any word which hurts & harms anybody. Harsh & hurting language cannot hide the truth, and the partial truth present in the harshly spoken statement also gets deformed because it is not appreciated by anybody. The one who has foul tongue has an evil heart.

Some scholar told Pandit Madanmohan Malviya: "You can abuse me with hundred harsh words but I'll not get annoyed."

The reply that Malviyaji gave reflects his greatness. He said: "I'll test your anger later, before that my tongue will become dirty."

Neither should you make your tongue dirty nor should you accept such language from others. If the bad language of others influences your mind, it means that you are accepting their foul language.

Rajjab has said: Rajjab do not get angry when somebody asks, "Why that for?" Smilingly reply, "Yes Sir! Just like that."

The words spoken politely & properly is pleasing to all. If one calls "Uncle" to the brother of ones mother then it sounds good, but if one calls him the "brother-in-law of father" then it becomes harsh.

Secondly, words spoken in inappropriate circumstances do not generate welcoming reaction. Some people talk about constipation etc. on the dinning table. This has a bad effect on the mind & body.
Therefore, at the time of meals one should talk about things which have pure, peaceful & pleasing after-effects. Eating fried & over-cooked food and too many varieties of food is bad for health, also it disturbs peace of mind.

A true & righteous statement given at the wrong time is also not pleasing. Lord Rama used to be very careful about not speaking words at inappropriate occasions. In his conversations He was never an opponent. That is why He never hurt anybody. He used to present appropriate statements also very logically with the intention of benefit of all.

Give respect to the person with whom you are talking. The key to success is being humble. The one whose words provoke anger in the other person time and again goes to hell. If one imagines the outcome of any statement before it comes out of mouth, then there is no need to feel guilty later.

If somebody comes to office late on a particular day, then instead of asking the reason for being late directly if one says : "You reach office on time everyday. Why couldn't you make it on time today?" ...Then that person will reply honestly.

Even when talking to members of family one must remember that he/she is not talking to machines or robots, but is talking to human beings who have feelings. Every individual needs affection, sympathy, repect & caring gestures. If one behaves respectfully with elders, affectionately with persons of same age-group and kindly & sympathetically with the younger generation, then it has a magical influence on them.

Stealing somebody's property, money etc is not as big a crime as hurting other's feelings. Do not break anybody's heart because God Himself lives in his/her heart. If suggestions are given with an attitude of love & respect for the other, then there can never be any conflict in the family.

A husband told his wife that the food wasn't cooked well. The wife got irritated & said: "Eat somewhere else, either go a restaurant or get some other woman to cook." The husband got hurt and did not eat that day. If the wife would have thought about their mutual affection then she would have said: "I'll cook more carefully tomorrow... You'll not get a reason to complain..." Then this situation would not have arrived and then no friction would have developed between the two. Also there would not have been disrespect for the food.

Similarly, if the father says to the son: "You didn't get good marks in your exams, you are stupid..." This will have a negative impact on the child. Instead if the father says: "Son! You should work harder. You should meditate regularly to increase your concentration." Such a statement would generate enthusiasm in the child, also the child would have more respect for the father. The child will then work harder & try to get good marks.

If a customer says to the shopkeeper: "I'd bought this thing from your shop. It is not good. Take that back." The shopkeeper should not behave rudely with him. He should say: "Its alright if you do not like this. I have more varieties of this thing. May be you'll like them." The shopkeeper should behave affectionately & sympathetically with the customer. This welcoming behaviour will make that customer, a life-long customer.

"You'll have to do this work," instead of saying this to the servant if one says: "Will you do this for me?", then the servant will work more enthusiastically & efficiently. Otherwise work will be a burden for him. He will not be happy doing the work and therefore his productivity will be poor.

A little difference in the style of speaking affects quality of work a lot. If one has to get work done from somebody then one must politely ask that person if it is possible for him/her to do the work.

One must give importance to the person to whom he/she is talking and not to oneself. Words spoken properly have a positive impact and words spoken foolishly have negative consequences.

One who does not impose his/her ego on the other only can work as a good team leader. Such a team-leader takes the responsibility of mistakes made by a member of team on himself and gives credit for the good work to the responsible member. Having sympathetic attitude for the personal problems of team-members & trying to help them in the best way is the sign of expert leadership. Praising the members for the good work & guiding them through their mistakes is also the sign of expert leadership.

 The quality of work improves if one has a friendly & family-like attitude towards colleaques. The team-leader who feels disconnected to the team will not be able to provide a thorough leadership which would lead to lack of coordination and thus the productivity of the team would get affected.

The sports teams that play with the feeling of togetherness produces good quality of game & usually wins the game. A sports team may have good players but if it lacks coordination & brotherhood then it is more likely that the team would lose. If the captain of the team does not have the feeling of equality & respect for the individual player, then the team gets divided and loses the game.

Only cheerful people know the art of getting work done. Those who meditate regularly & listen carefully to the words of Saints only can experience ever-lasting happiness. Whoever comes in contact with such people willingly works in accordance to them.

Some people always have revolting attitude towards others. They get a negative reaction from the person to whom they ask for doing some work. In such cases the person works half heartedly without taking responsibilities for what he/she has done. Negative reaction makes the person who is trying to get work done feel irritated and the work also gets spoiled. On the contrary a happy & peaceful person gets a good quality work done.

Do not assume that your friends-relatives, kids-wife, servants etc. would get out of control if you do not scold them, shout at them or be wicked with them. The fact is that such a behaviour makes them distant from you.

Everybody can become yours with the qualities of love, sympathy, respect, sweet words, feeling of benefit for others, sacrifice etc. People will get ready to make big scarifices for you if you have such behaviour. People will have a sweet & affectionate place for you in their hearts. Not only will you be happy but all those who come in contact with you will also experience happiness & peace.

Our style of speaking determines the way in which somebody reacts to what we tell him/her. The style that generates positive reaction in the listener is the most appropriate style. Words spoken in a sarcastic tone hurts others and consequently we also suffer.

Sensible people express their feelings in a few words. They do not speak anything which might hurt others. One should be humble, friendly & sympathetic towards all. Most of the people that one may come across everyday will have problems & grief beyond imagination. One should understand this fact & therefore one must not be envious & disrespectful to anyone, instead be specially gentle towards all.

Behave nicely to even those who have a rude behaviour, and thereafter do not feel proud of your good behaviour. The more you forget your self pride while helping others, the more beneficial it will be for you. Spread the message of love & benfit of all by having a gentle behaviour & selfless love for all. Such a behaviour alone is the real help & real solace. Whatever you give to this world, the same shall you get.

See everybody with eyes filled with love & sympathy. Selfless love is the real food for a happy life. The world is dying of this hunger, therefore give this love to everybody. Do not hide the spiritual love in your heart. Distribute this love generously, most of the pain of this world will vanish.

The person who does not have an affectionate & sympathetic behaviour is a burden to this hummanity, and the person whose heart is filled with selfishness & jealousy is a curse.

Awaken the pure love of heart. Keep enriching that. Let the river of this divine love make its way everywhere. You will experience supernatural peace & happiness and by your means the river of peace & happiness will start flowing in this world.

He is not blind who has lost his eyes, but he who overlooks his bad qualities is actually blind. One cannot hide his bad qualities but can make them insignificant by developing corresponding good qualities.

 Developing bad qualities is easy and developing good qualities is also equally easy. Our inclination toward bad qualities can be easily changed to good qualities by slightly controlling our thoughts.

Foul language is so dangerous that it can pierce the heart of the man. Cautiously spoken language helps creating a righteous environment. Harsh words of any kinds have hazardous impact, therefore such words should not be used at all.

A language which is righteous, sweet, likeable & truthful creates the environment for an efficient life. In the words of Goswami Tulsidas: Tulsi, sweet language makes happiness blossom everywhere... The Mantra to rule the hearts of all: Get rid of harsh words.

Make efforts to make yourself supreme and truthful. In this world you are getting mad about richness-glory, position-power, fame-reputation and respect-praise, none of these can ever satisfy you. These desires will never be completely fulfilled & therefore you shall never feel satisfied with these desires around you.

Do not waste your energy in building huge mansions & beautiful gardens. Do not waste your thoughts in such petty things. There are plenty of buildings which are tall but the people leaving in them are short & mean. Do not waste energy in building big houses & decorating them with sparkling items, do not unnecessarily make efforts to prove the status of your wife & friends in the society. If you agree to this divine thought, accept it, know it and understand that the one and only ideal & aim of life is not to misuse your mind & strength in saving money or making buildings, but to develop inner strength, arise spiritual strength and progress spiritually to attain God & salvation, then the bonds of the family, society and world can never become barriers for you.

Oh loved ones! Always remember that you live for yourself and not for others. Do not leave any room for others to interfere with your life. Do you eat your food or is it someone else eating for you? Do you digest your food or someone else does that for you? Do you see with your eyes or with the eyes of someone else? Why are you unnecessarily getting influenced by others?

You must become your own center of gravity. Depend on yourself. Realize the eternal self which is the basis & controller of all. Do not worry for the attitude & criticism of your guests.

Do not use spicy & rich food, furniture and cushions as means to make your guests comfortable. This attitude of serving the guests is petty & incomplete. You should give such an environment to your guest that when he leaves your place he feels more pure at heart and happier than before. He should leave your home with the inspiration to lead a life more thoughtful, happy, simple, humble & natural than before. Understand this to be your duty towards loved ones. This is the correct path to make your family happier. A householder can use this technique to create room for progress in place of obstacles-problems in his home.

If the guest becomes more self-dependent, happy and thoughtful after staying at your place, then you have offered the righteous service to him. If you try to influence him with the lavishness of your house and with smart & clever behaviour, then you are disturbing both his & your peace of mind. If your richness & extravagence makes your guest jealous & more ambitious, then both of you will bear the consequences of these unrighteous feelings. Therefore a simple, humble, truthful & affectionate behaviour is beneficial for both of you. Give him a greater gift, the gift of true knowledge and true love. Help him experience the supreme happiness generated out of innocent love.

If I do not give you even a single penny and do not offer any physical help, but if I smile at you with innocent love and true heart, then you are bound to feel very happy and spiritually uplifted. Such a smile will be a better social service than any material help. Giving an honest & innocent smile is more valuable than giving the treasury of pearls. What is the use of monetary help when you have an unrighteous behaviour towards that person? You make the other person forget the love of God, bliss & true knowledge by betraying him. Let the heart of others become more pure and let them grow spiritually! This a great service to the mankind.

Lying, criticizing, back-biting and being rude are the bad qualities of language.

There are four shortcomings of a conversation:
1)Speaking as if giving commands to others
2)Speaking as if shouting at others
3)Using abusive language
 4)Using sarcastic language

There are five good qualities of language: Benefit of others, Friendly with others, Peaceful, Sweet & Affectionate


You should remain ego-less and give respect to others. Those who have a righteous behaviour & are sincerely involved with social service, they are truely loved by even those people who have just heard their name & not yet seen them.

A conversation must not reflect cruelty. One should not speak any words to degrade the other person. Rude words keep haunting in the mind of the listener therefore do not use any words which can disturb peace of mind of others. A person pierced with an arrow may be healed but a person pierced with harsh words will never be healed.

After invoking the subtle internal spiritual enrgy by doing spiritual practices, self-control, speaking truth and constant supervision of the mind, one will not feel happiness-sadness at times of desired and undesired circumstances.

An intelligent person remains calm even when an indecent person speaks foul language. The one who stays cheerful, even when the person in front of him gets angry, gets the good karmas of the angry person.

 Anger is disliked by all because it excites people with negative energy and is unrighteous. The person who gets control over this anger, does not let any ill-feeling arise in his heart, who remains cheerful always, and overlooks weaknesses of others, that person gets the good karmas of all those who develop enmity for him. Even the Devtas (Divine souls in Indian mythology) look forward to meet and see the person who does not speak either ill or good about the person who had spoken harsh language, keeps a balance of mind always, and never wants anything bad to happen to others.

The essence of all Vedas is speaking truth always. The essence of truthful language is self-control. The essence of self-control is salvation. The one who can control the emotional waves of mind, language, anger, jealousy, hunger & reproductive organs can attain the "True Knowledge" - the knowledge of one Brahma.

The person whose mind & words are devoted to God completely, he gets the fruits of studying Vedas, performing spiritual austerities & sacrifice without actually studying them.

An intelligent person should stay contented even after getting insulted because he who has been insulted sleeps happily but he who has insulted the other suffers the consequences of bad karma. An angry person is deprived of his good karmas by nature.

The person who has self-control over food & sensuality, pays attention to cleanliness and keeps smiling & speaks sweet words while helping others is a religious person indeed.
It is better to stay silent than speaking useless words. This is the first quality of language. Speaking truth is the second quality of language. Speaking sweet words is the third quality. Speaking about topics which are approved by religion is the fourth quality.

Indra asked Brahaspati: "Oh Great Soul! What is the thing that makes a person well-known & loved by all beings?" Brahaspati said; "Oh Indra! That thing is sympathy, sweet words & sweet behaviour. Those who have such a behavior become well-known & are loved by all beings. This one thing makes the whole world happy."

The person who is always irritated & does not speak sweet language, such a person who is never peaceful becomes enemy of all. The person who initiates conversation himself when he meets people and speaks smilingly makes everybody happy.

As badly cooked food cannot make one satisfied, in the same way a donation given without sweet words cannot make anybody happy.

One should always take care that he is not exploiting anybody. The sweet language of only that person is appropriate who thinks of benefit of others. The person who exploits the ignorance of poor, illiterate & innocent people may appear to be flourishing but in the end he has to suffer.

The person having truthful, affectionate & sweet behavior may appear to be at loss in the beginning but he sees the wonderful ending -Realization of God.

Khudiram was determined to be on the path of truth & sweetness. People thought of him as dumb & ignorant. This Khudiram who used to live in the Dere village of Hooglie district and used to lead a life filled with love & truth became the father of the great saint of India: Shri Ramakrishna. One may not see the fruits of truthfulness & sweet behaviour in the beginning but it definitely leads to eternal growth.

Thursday, January 26, 2012

How to Celebrate Mother Father 's Day Worship ?

Parents Sit clean and high seat.
Children - girls parents tilak on the forehead of the crocus sativus.
Then the parents and to offer flowers at the head of the Phnaien Fulmala.
Parents the child - young girls to Tilak on the forehead and put flowers on the head. Fulmala children Phnaien his throat.e
Children - girls plate lamp burning in the parents of the ritual and their parents and teachers to instill a sense of the divine determination to make their service.
Children - girls her parents and the parents of the children's heads intact and flowers to rain.
Then the children - girls your parents to seven times round.
Children - girls my parents turned up to salute properly and parents Shlayen to love their own children. Child his parents began to embrace. Sons - daughters their parents share in the divine and parents share the children of God.
On this day children - girls in Holy resolute - "my parents and respect elders will / do. My life to take the path of greatness is my duty to obey His commandments and I will definitely fulfill / do."
At this time parents bless their children warm heaved and his luck good resolution to this type of life - "in your life, enterprise, courage, patience, wisdom, strength and power increase. Your life, parents and teachers of the were filled with devotion. You come to work efficiently. Trilochan Be You - with your inner eye to the welfare of conscience awakened eye. You Be Purusharthy steps you Cume and success in every area. "
Children - girls parents to the 'sweet - Prasad Kilayen and parents offering their children Kilayen.
Child of Lord Ganesha, the Earth - orbiting Pundlik devotee of the Mother - Father's devotion - these stories and others reading or listening to someone Sunaien story.
Parents' hair - Rite ', divine inspiration - light', 'You smell the roses',' sweet treats' - these books share their Kshmtanurup - Bँtwayen the day gradually commit themselves to read and reading to children .
Mr. Ganesh, Pundlik, Srvnkumar etc. Mother - Father's devotees can submit stories as drama.
These days all together, "Mr. Asaramayan 'text and ritual offerings and share sweet children.
Mother as the following lines - Father's devotion to the venue of some lines by the board write and put on the throat.
Until late leg press, fill neck Pitu blessed.
Son in your world, the name will remain forever. People always ask you, will fill work.
Matridevo best. Pitridevo best. Acharydevo best.
Parents to respect and Gurugnon is Ciradrniy.
Respect of the parents.

'वैलेन्टाइन डे' कैसे शुरू हुआ ? और आज......

रोम के राजा क्लाउडियस ब्रह्मचर्य की महिमा से परिचित रहे होंगे, इसलिए उन्होंने अपने सैनिकों को शादी करने के लिए मना किया था, ताकि वे शारीरिक बल और मानसिक दक्षता से युद्ध में विजय प्राप्त कर सकें। सैनिकों को शादी करने के लिए ज़बरदस्ती मना किया गया था, इसलिए संत वेलेन्टाइन जो स्वयं इसाई पादरी होने के कारण ब्रह्मचर्य के विरोधी नहीं हो सकते थे, ने गुप्त ढंग से उनकी शादियाँ कराईं। राजा ने उन्हे दोषी घोषित किया और उन्हें फाँसी दे दी गयी। सन् 496 से पोप गैलेसियस ने उनकी याद में वेलेन्टाइन डे मनाना शुरू किया।
वेलेन्टाइन डे मनाने वाले लोग संत वेलेन्टाइन का ही अपमान करते हैं क्योंकि वे शादी के पहले ही अपने प्रेमास्पद को वेलेन्टाइन कार्ड भेजकर उनसे प्रणय-संबंध स्थापित करने का प्रयास करते हैं। यदि संत वेलेन्टाइन इससे सहमत होते तो वे शादियाँ कराते ही नहीं।
अतः भारत के युवान-युवतियाँ शादी से पहले प्रेमदिवस के बहाने अपने ओज-तेज-वीर्य का नाश करके सर्वनाश न करें और मानवमात्र के परम हितकारी पूज्य बापू जी के मार्गदर्शन में अपने यौवन-धन, स्वास्थ्य और बुद्धि की सुरक्षा करें। मातृ-पितृ पूजन दिवस मनायें।

भूलो सभी को मगर, माँ-बाप को भूलना नहीं।

भूलो सभी को मगर, माँ-बाप को भूलना नहीं।
उपकार अगणित हैं उनके, इस बात को भूलना नहीं।।
पत्थर पूजे कई तुम्हारे, जन्म के खातिर अरे।
पत्थर बन माँ-बाप का, दिल कभी कुचलना नहीं।।
मुख का निवाला दे अरे, जिनने तुम्हें बड़ा किया।
अमृत पिलाया तुमको जहर, उनको उगलना नहीं।।
कितने लड़ाए लाड़ सब, अरमान भी पूरे किये।
पूरे करो अरमान उनके, बात यह भूलना नहीं।।
लाखों कमाते हो भले, माँ-बाप से ज्यादा नहीं।
सेवा बिना सब राख है, मद में कभी फूलना नहीं।।
सन्तान से सेवा चाहो, सन्तान बन सेवा करो।
जैसी करनी वैसी भरनी, न्याय यह भूलना नहीं।।
सोकर स्वयं गीले में, सुलाया तुम्हें सूखी जगह।
माँ की अमीमय आँखों को, भूलकर कभी भिगोना नहीं।।
जिसने बिछाये फूल थे, हर दम तुम्हारी राहों में।
उस राहबर के राह के, कंटक कभी बनना नहीं।।
धन तो मिल जायेगा मगर, माँ-बाप क्या मिल पायेंगे?
पल पल पावन उन चरण की, चाह कभी भूलना नहीं।।

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

मधुर व्यवहार

मधुर व्यवहार

परमात्मा परम आनंद और परम शान्ति के भंडार हैं | उनके साथ तुम्हारा सम्बन्ध जितना ही बढ़ता जाएगा उतने ही आनंद और शान्ति भी तुम्हारे अंदर बढ़ते जायेंगे | तुम जहाँ भी जाओगे, आनंद और शान्ति तुम्हारे साथ जायेंगे  | जगत के प्राणियों को भी उससे शान्ति की प्राप्ति होगी  |
कहीं-कहीं महापुरुषों को दादा कहकर पुकारते हैं, दादा का अर्थ है जो दे और नित्य देता रहे  | जो हमें ज्ञान, प्रेम, करुणा, प्रसन्नता, शान्ति आदि नित्य देता ही रहे उसे दादा कहते हैं | ऐसे महापुरुषों से हमें जीवन जीने की कला, बातचीत करने का शिष्टाचार तथा लोक-व्यवहार का आदर्श भी सिखने को मिलता है  |
प्रतिध्वनि ध्वनि का अनुसरण करती है और ठीक उसीके अनुरूप होती है | इसी प्रकार दूसरों से हमें वही मिलता है और वैसा ही मिलता है जैसा हम उनको देते हैं  | अवश्य ही वह बीज-फल न्याय के अनुसार कई गुना बढ़कर मिलता है  | सुख चाहते हो, दूसरों को सुख दो | मान चाहते हो, औरोँ को मान प्रदान करो  | हित चाहते हो तो हित करो और बुराई चाहते हो तो बुराई करो  | जैसा बीज बोओगे वैसा ही फल पाओगे  |
यह समझ लो कि मीठी और हितभरी वाणी दूसरों को आनंद, शान्ति और प्रेम का दान करती है और स्वयं आनंद, शान्ति और प्रेम को खींचकर बुलाती है  | मीठी और हितभरी वाणी से सदगुणों का पोषण होता है, मन को पवित्र शक्ति प्राप्त होती है और बुद्धि निर्मल बनती है | वैसी वाणी में भगवान का आशीर्वाद उतरता है और उससे अपना, दूसरों का, सबका कल्याण होता है  | उससे सत्य की रक्षा होती है और उसीमें सत्य की शोभा है  |
मुँह से ऐसा शब्द कभी मत निकालो जो किसीका दिल दुखावे और अहित करे | कड़वी और अहितकारी वाणी सत्य को बचा नहीं सकती और उसमें रहनेवाले आंशिक सत्य का स्वरूप भी बड़ा कुत्सित और भयानक हो जाता है जो किसीको प्यारा और स्वीकार्य नहीं लग सकता | जिसकी जबान गन्दी होती है उसका मन भी गन्दा होता है  |
महामना पंडित मदनमोहन मालवीयजी से किसी विशिष्ट विद्वान् ने कहा: "आप मुझे सौ गाली देकर देखिये, मुझे गुस्सा नहीं आएगा  |"
महामना ने जो उत्तर दिया वह उनकी महानता को प्रकट करता है  | वह बोले: "आपके क्रोध की परीक्षा तो बाद में होगी, मेरा मुँह तो पहले ही गन्दा हो जाएगा  |"
ऐसी गन्दी बातों को प्रसारित करने में न तो अपना मुँह गन्दा बनाओ और न औरोँ की वैसी बातें ग्रहण ही करो | दूसरा कोई कड़वा बोले, गाली दे तो तुम पर तो तभी उसका प्रभाव होता है जब तुम उसे ग्रहण करते हो  | रज्जब ने कहा है:

रज्जब रोष न कीजिये कोई कहे क्यों ही |
हँसकर उत्तर दीजिये हाँ बाबाजी ! यों ही ||

ढंग से कही हुई बात प्रिय और मधुर लगती है  | माँ के भाई को मामा कहकर पुकारें तो अच्छा लगता है किंतु पिता का साला कहकर पुकारें तो बुरा लगता है  |
दूसरी बात है की बिना अवसर की बात भी अलग प्रतिभाव खड़ा करती है | भोजन के समय कई लोग कब्जी, शौच या और हल्की बातें करने लग जाते हैं  | इससे चित की निम्न दशा होने से तन-मन पर बुरा असर पड़ता है | अतः भोजन के समय पवित्रता, शान्ति और प्रसन्नता बढानेवाला ही चिंतन होना चाहिए | भोजन में तला हुआ, भुना हुआ और अनेक प्रकार के व्यंजन, यह सब स्वास्थ्य और आयु की तो हानि करते ही हैं, मन की शान्ति को भी भंग करते हैं  |
सही बात भी असामयिक होने से प्रिय नहीं लगती | भगवान श्रीरामचंद्रजी अपने व्यवहार में, बोल-चाल में इस बात कर बड़ा ध्यान रखते थे की अवसरोचरित भाषण ही हो  | वे विरुद्धभाषी नहीं थे | इससे से उनके द्वारा किसीके दिल को दुःख पहुचाने का प्रसंग उपस्थित नहीं होता था |    वे अवसरोचारित बात को भी युक्ति-प्रयुक्ति से प्रतिपादित करते थे तभी उनकी बात का कोई विरोध नहीं करता था और न तो उनकी बात से किसीका बुरा ही होता था  |
बात करने में दूसरों को मान देना, आप अमानी रहना यह सफलता की कूँजी है | श्रीराम की बात से किसी को उद्वेग नहीं होता था |
जो बात-बात में दूसरों को उद्विग्न करता है वह पापियों के लोक में जाता है |
बात मुँह से बाहर निकलने से पहले ही उसके प्रतिभाव की कल्पना करें ताकि बात में पछताना न पड़े  | किसी कवि ने कहा है:

निकी पै फीकी लगे बिन अवसर की बात  |
जैसे बिरन के युद्ध में रस सिंगारसुहात  ||

और
फीकी पै निकी लगे कहिये समय विचारि  |
सबके मन हर्षित करे ज्यों विवाह में गारि  ||

कोई व्यक्ति किसी दिन दफ्तर में देर से आता है | देर से आने का कारण पूछने के बजाये उससे यदि ऐसा कहा जाए कि: "रोज आप दफ्तर में समय से आ जाते थे | आज क्या हो गया जो समय पर नहीं आ सके?" तो उसे बात बुरी न लगेगी और देर से आने का सही कारण भी वह निःसंकोच बता देगा |
कुटुम्ब-परिवार में भी वाणी का प्रयोग करते समय यह अवश्य ख्याल रखा जाए कि मैं जिससे बात करता हूँ वह कोई मशीन नहीं है, रोबोट नहीं है, लोहे का पुतला नहीं है, मनुष्य है | उसके पास दिल है | हर दिल को स्नेह, सहानुभूति, प्रेम और आदर कि आवश्यकता होती है | अतः अपने से बड़ों के साथ विनययुक्त व्यवहार, बराबरी वालों से प्रेम और छोटों के प्रति दया तथा सहानुभूति-सम्पन्न तुम्हारा व्यवहार जादुई असर करता है  |
किसी के दुकान-मकान, धन-दौलत छीन लेना कोई बड़ा जुल्म नहीं है | उसके दिल को मत तोड़ना क्योंकि उस दिल में दिलबर खुद रहता है | बातचीत के तौर पर आपसी स्नेह को याद रखकर सुझाव दिये जायें तो कुटुम्ब मैं वैमनस्य खड़ा नहीं होगा |
किसी एक पति ने अपनी पत्नी से कहा कि आज भोजन अच्छा नहीं बना | इस पर पत्नी ने झुंझलाकर कहा: "किसी और जगह, होटल में जाकर खा लो या कोई दूसरी मेम साहब बुला लो  |" पति को यह बात बुरी लगी  | उसने भोजन की थाली दूर खिसका दी  |
पत्नी अगर आपसी स्नेह को ध्यान में रखकर यह कहती कि: "कल से में विशेष ध्यान रखकर भोजन बनाऊँगी आपको शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा "  तो ऐसी नौबत नहीं आती और स्नेह का पतला तंतु टूटने न पाता  | अन्न का अनादर भी न होता  |
वैसे ही अगर बाप अपने बेटे को कहता है कि: "परीक्षा में तुम्हारे नम्बर ठीक नहीं आए, तुम नालायक हो "  तो बच्चे के मानस पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा | इसके बदले अगर बाप यह कहे कि: "बेटा ! मेहनत किया करो | एकाग्र होने के लिए थोड़ा ध्यान किया करो | इससे तुम अवश्य अच्छे नम्बर ला सकोगे |" इस प्रकार कहने पर बच्चे का उत्साह बढेगा | पिता के लिए आदर भी बना रहेगा और वह आगे चलकर मेहनत करके अच्छे नम्बर से पास होने का प्रयत्न करेगा |
दुकानदार के पास कोई ग्राहक आकर कहे कि: "यह चीज़ आपके पास से ले गया था, अच्छी नहीं है | वापस ले लो |"  तो उस समय दुकानदार को उसके साथ तीखा व्यवहार नहीं करना चाहिए | उसे कहना चाहिए कि: "अगर आपको यह चीज़ पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं | मेरे पास इसकी और भी कई किस्में हैं, दिखता हूँ | शायद आपको पसंद आ जाए |" इस प्रकार ग्राहक की प्रसन्नता का ख्याल रखकर स्नेह और सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए | इससे वह दुकानदार का पक्का ग्राहक हो जाएगा |
"तुम्हें यह काम करना ही पड़ेगा |" नौकर से ऐसा कहने की बजाये यह कहो कि: "क्या यह काम कर दोगे?"  ...तो वह नौकर उत्साह से आपकी प्रसन्नता के लिए वह काम कर देगा | अन्यथा, उसे वह काम बोझ प्रतीत होगा और वह उससे छुटकारा पाने के लिए विवश होकर करेगा जिसमें उसकी प्रसन्नता लुप्त हो जायेगी और काम भी ऐसा ही होगा |
कहने के ढंग में मामूली फर्क कर देने से कार्यदक्षता पर बहुत प्रभाव पड़ता है | अगर किसीसे काम करवाना हो तो उससे कहें कि अगर आपके लिए अनुकूल हो तो यह काम करने की कृपा करें |
बातचीत के सिलसिले में महत्ता दूसरों को देनी चाहिए, न कि अपने आपको | ढंग से कही हुए बात प्रभाव रखती है और अविवेकपूर्वक कही हुई वही बात विपरीत परिणाम लाती है |
दूसरों से मिलजुलकर काम वही कर सकता है जो अपने अहंकार को दूसरों पर नहीं लादता | ऐसा अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कोई गलती हो जाए तो वह गलती को स्वयं अपने ऊपर ले लेता है और कोई अच्छा काम होता है तो उसका श्रेय दूसरों को देता है |
अपने साथियों की व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं के प्रति सहानुभूति रखकर, यथाशक्ति उनकी सहायता करना दक्ष नेतृत्व का चिह्न है | कोई अगर अच्छा काम कर लाये तो उसकी प्रशंसा करना और जहाँ उसकी कमियाँ हों वहाँ उसका मार्गदर्शन करना भी दक्ष नेतृत्व की पहचान है |
अपने साथ काम करनेवालों के साथ मैत्री और अपनत्व का सम्बन्ध कार्य में दक्षता लाता है | जहाँ परायेपन की भावना होगी वहाँ नेतृत्व में एकसूत्रता नहीं होगी और काम करनेवाले तथा काम लेनेवाले के बीच समन्वय न होने के कारण कार्य में ह्रास होगा |
कई खेलों में जुट भावना से मिलजुलकर खेलने से प्रायः खेल में दक्षता प्राप्त होती है और जुट को विजय मिलती है | जुट में जहाँ आपस में मेलजोल नहीं है, समन्वय नहीं है और परस्पर वैमनस्य है वहाँ अच्छे खिलाड़ियों के होते हुए भी वह जुट असफल होता दिखाई देता है | जुट का मुखिया सब खिलाड़ियों के प्रति समान व्यवहार एवं सम्मान की भावना न रखकर ऊँच-नीच का भाव रखता है तो ऐसे जुट में विषमता पनपती है और उसको असफलता ही हाथ लगती है |
दूसरों से काम लेने का ढंग भी उन्हीं लोगों को आता है जो प्रसन्नचित रहते हैं | प्रसन्नचित्त वह रह सकते हैं जो ध्यान करते हैं और संतसमागम करते हैं | उनके कहे अनुसार दुसरे लोग काम करते हैं  |
कुछ लोगों के स्वाभाव में उद्विग्नता भरी रहती है, जैसे वह हमेशा इमली खाए हुए हैं, मिसरी कभी खाई ही नहीं है | यदि वे किसीको कुछ काम करने के लिए कहते हैं तो सामनेवाले व्यक्ति के हृदय में प्रतिकूल प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है | इससे काम करनेवाला प्रसन्नचित्त से उसमें भाग नहीं लेता, न अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करता है | प्रतिकूल प्रतिभाव के कारण कहनेवाले की जीवनशक्ति भी क्षीण होती है और काम बिगड़ जाता है | इसके विपरीत यदि शान्ति एवं प्रसन्न चित से किसीको काम करने के लिए कहते हैं तो वह प्रसन्नतापूर्वक उस कार्य को संपन्न करता है | काम लेने का यही सही ढंग है और इसके विपरीत सब ढंग गलत हैं |
यह विचार छोड़ दो कि बिना डांट-डपट के, बिना डराने-धमकाने के और बिना छ्ल-कपट के तुम्हारे मित्र-साथी, स्त्री-बच्चे या नौकर-चाकर बिगड़ जायेंगे | सच्ची बात तो यह है की डर, डांट और छ्ल-कपट से तो तुम उनको पराया बना देते हो और सदा के लिए उन्हें अपने से दूर कर देते हो |
प्रेम, सहानुभूति, सम्मान, मधुर वचन, सक्रिय हित, त्याग-भावना आदि से हर किसीको सदा के लिए अपना बना सकते हो | तुम्हारा ऐसा व्यवहार होगा तो लोग तुम्हारे लिए बड़े-से-बड़े त्याग के लिए तैयार हो जायेंगे | तुम्हारी लोकप्रियता मौखिक नहीं रहेगी | लोगों के हृदय में बड़ा मधुर और प्रिय स्थान तुम्हारे लिए सुरक्षित हो जाएगा | तुम भी सुखी हो जाओगे और तुम्हारे सम्पर्क में आनेवाले को भी सुख-शान्ति मिलेगी |
कोई व्यक्ति हमारे कथन अथवा निर्देश पर किस रूप में अमल करेगा यह हमारे कहने के ढंग पर निर्भर करता है और सही तरीका वही है जो काम करनेवाले के चित्त में अनुकूल परिणाम उत्पन्न करे |
किसीको व्यंग या कटाक्षयुक्त वचन कहें तो उसकी चित्त में क्षोभ पैदा होता है | हमें भी हानि होती है |
"आप तो भगतडे हो ...बुद्धू हो ...कुछ जानते नहीं ..." इस प्रकार बात करने के ढंग से बात बिगड़ जाती है | बात कहने के ढंग पर बात बनती या बिगड़ती है | जिनकी वाणी में विनय-विवेक है वे थोड़े ही शब्दोँ में अपने हृदय के भाव प्रकट कर देते हैं | वे ऐसी बात नहीं बोलते जिससे किसीको ठेस पहुंचती हो |
सबके साथ सहानुभूति और नम्रता से युक्त मित्रता का बर्ताव करो | संसार में सबसे ज़्यादा मनुष्य ऐसे ही मिलेंगे जिनकी कठिनाईयाँ और कष्ट तुम्हारी कल्पना से कहीं अधिक है | तुम इस बात को समझ लो और किसीके भी साथ अनादर और द्वेष का व्यवहार न करके विशेष प्रेम का व्यवहार करो |
तुमसे कोई बुरा बर्ताव करे तो उसके साथ भी अच्छा बर्ताव करो और ऐसा करके अभिमान न करो | दूसरों की भलाई में तुम जितना ही अपने अहंकार को और स्वार्थ को भूलोगे उतना ही तुम्हारा वास्तविक हित अधिक होगा |
अच्छा बर्ताव और निश्छल प्रेम का व्यवहार करके सबमें प्रेम और भलाई का वितरण करो | यही सच्ची सहायता और सच्चा आश्वासन है | तुम जगत से जैसा व्यवहार करोगे वैसा ही तुम पाओगे भी |
स्वामी रामतीर्थ ने ठीक ही कहा है:
कलजुग नहीं करजुग है यह, यहाँ दिन को दे अरु रात ले |
क्या खूब सौदा नकद है, इस हाथ दे उस हाथ ले ||
दुनिया अजब बाज़ार है, कुछ जिन्स1 यां की साथ ले |
नेकी का बदला नेक है, बाद से बड़ी की बात ले ||
मेवा खिला, मेवा मिले, फल फूल दे, फल पात ले |
आराम दे, आराम ले, दुःख दर्द दे, आफत2 ले ||
कलजुग नहीं ०
काँटा किसीको मत लगा, गो मिस्ले-गुल3 फूला है तू |
वह तेरे हक़4 में तीर है, किस बात पर झूला है तू ||
मत आग में डाल और को, क्या घास का पूला है तू |
सुन रख यह नकता5 बेखबर, किस बात पर भूला है तू ||
कलजुग नहीं ०
शोखी शरारत मकरो-फन6 सबका बसेखा7 है यहाँ |
जो जो दिखाया और को, वह ख़ुद भी देखा है यहाँ ||
खोटी खरी जो कुछ कही, तिसका परेखा8 है यहाँ |
जौं जौं पड़ा तुलता है मोल, तिल तिल का लेखा है यहाँ ||
कलजुग नहीं ०
जो और की बस्ती9 रखे, उसका भी बसता है पूरा |
जो और को मारे चुरी, उसको भी लगता है छुरा ||
जो और की तोडे घड़ी, उसका भी टूटे है घड़ा |
जो और की चेते10 बदी, उसका भी होता है बुरा ||
कलजुग नहीं ०
जो और को फल देवेगा, वह भी सदा फल पावेगा |
गेहूं से गेहूं, जौं से जौं, चावल से चावल पावेगा ||
जो आज देवेगा यहाँ, वैसा ही वह कल पावेगा |
कल देवेगा, कल पावेगा, फ़िर देवेगा फ़िर पावेगा ||
कलजुग नहीं ०
जो चाहे ले चल इस घड़ी, सब जिन्स यहाँ तैयार है |
आराम में आराम है, आजार में आजार11 है ||
दुनिया न जान इसको मियाँ, दरया की यह मझधार है |
औरों का बेडा पर कर, तेरा भी बेडा पार है ||
कलजुग नहीं ०
तू और की तारीफ कर, तुझको सनाख्वानी12 मिले |
कर मुश्किल आसान औरों की, तुझको भी आसानी मिले ||
तू और को मेहमान कर, तुझको भी मेहमानी मिले |
रोटी खिला रोटी मिले, पानी पिला पानी मिले ||
कलजुग नहीं ०
जो गुल13 खिलावे और का उसका ही गुल खिलता भी है |
जो और का किले14 है मुँह, उसका ही मुँह किलता भी है ||
जो और का छीले जिगर, उसका जिगर छिलता भी है |
जो और को देवे कपट, उसको कपट मिलता भी है ||
कलजुग नहीं ०
कर चुक जो करना है अब, यह दम तो कोई आन15 है |
नुकसान में नुकसान है, एहसान में एहसान है ||
तोहमत में यहाँ तोहमत मिले, तूफ़ान में तूफ़ान है |
रैहमान16 को रहमान17 है, शैतान को शैतान है ||
कलजुग नहीं ०
यहाँ जहर दे तो जहर ले, शक्कर में शक्कर देख ले |
नेकों में नेकी का मज़ा, मूजी18 को टक्कर देख ले ||
मोती दिए मोती मिले, पत्थर में पत्थर देख ले |
गर तुझको यह बावर19 नहीं तो तू भी करके देख ले ||
कलजुग नहीं ०
गफ़लत की यह जगह नहीं, तू साहिबे-इदराक20 रह |
दिलशाद21 रख दिल शाह रह, गमनाक रख गमनाक रह ||
अपने नफे के वास्ते, मत और का नुकसान कर |
तेरा भी नुकसान होवेगा, इस बात पर तू ध्यान कर ||
कलजुग नहीं ०
खाना जो खा सो देखकर, पानी पिए सो छानकर |
याँ पावों को रख फूँककर, और खौफ से गुजरान कर ||
हर हाल में भी तू नजीर22 अब हर कदम की खाक रह |
यह वह मकां है ओ मियाँ ! याँ पाक23 रह बेबाक24 रह ||
कलजुग नहीं ०

१. वस्तु, २. मुसीबत, ३. पुष्प की तरह, ४. तेरे लिए, ५. रहस्य, ६. दगा-धोखा, ७. घर, ८. परखना, ९. नगरी, १०. विचार करे, ११. दुःख, १२. तारीफ-स्तुति, १३. फूल, १४. किसीको बोलने न दे, १५. घड़ी, पल, १६. दयालु, भगवान्, १७. सतानेवाला, १८. विश्वास, २०. तीव्र दृष्टा, तेज समझवाला पुरूष, २१. प्रसन्नचित, २२. कवि का नाम है, २३. शुद्ध, पवित्र, २४. निर्भय |

सबको प्रेम की मधुरता और सहानुभूति भरी आंखों से देखो | सुखी जीवन के लिए विशुद्ध निःस्वार्थ प्रेम ही असली खुराक है | संसार इसीकी भूख से मर रहा है अतः प्रेम का वितरण करो | अपने हृदय के आत्मिक प्रेम को हृदय में ही मत छिपा रखो | उदारता के साथ प्रेम बाँटों | जगत का बहुत-सा दुःख दूर हो जाएगा |
जिसके बर्ताव में प्रेमयुक्त सहानुभूति नहीं है वह मनुष्य जगत में भाररूप है और जिसके हृदय में द्वेष है वह तो जगत के लिए अभिशापरूप है |
हृदय में विशुद्ध प्रेम को जगाओ | उसे बढाओ | सब और उसका प्रवाह बहा दो | तुम्हें अलौकिक सुख-शान्ति मिलेगी और तुम्हारे निमित्त से जगत में भी सुख-शान्ति का प्रवाह बहने लगेगा |
अँधा वह नहीं जिसके आंखें फुट गई हैं | अँधा वह है जो अपने दोषों को ढाँकता है | दोष ढँके नहीं जा सकते, सदगुणों के विकास द्वारा उन्हें फीका किया जा सकता है |
जितना दुर्गुणों की कँटीली झाड़ी का फैलना सरल है उतना ही सदगुणों के विकास का मार्ग भी सरल है | थोड़ा सा संयत विचार हमारी प्रवृत्तियों को दुर्गुणों से सदगुणों की ओर उन्मुख करता है |
कटु वाणी का प्रयोग इतना भयंकर है की वह मनुष्य के हृदय को छेद देता है | जहाँ सजगतापूर्वक वाणी का प्रयोग किया जाता है वहाँ वाणी में विवेक होता है | किसी प्रकार का अपशब्द जो घातक सिद्ध हो, दूसरे के हृदय को ठेस पहुँचाये उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए | वाणी में विवेकपूर्ण मधुरता, प्रियता ओर सत्यता का सामंजस्य होने के कारण जीवन में दक्षता आती है | गोस्वामी तुलसीदासजी का वचन हमेशा याद रखने जैसा है:
तुलसी मीठे वचन ते, सुख उपजत चहुँ ओर |
वशीकरण यह मंत्र है, तज दे वचन कठोर ||

अपनेको श्रेष्ठ ओर सत्पुरुष बनने का पर्यटन करो | यहाँ जिन धन-ऐश्वर्य, पद-अधिकार, यश-कीर्ति ओर मान-बड़ाई के लिए तुम पागल हो रहे हो, उनमें से कोई भी, कभी भी तुमको तृप्ति नहीं दे सकेंगे | उनके अधूरेपन में कभी पूर्णता आएगी ही नहीं और तुम्हारी कमी कभी भी पूरी होगी ही नहीं |
भव्य भवन और सुंदर सदन बनने में अपनी शक्ति मत खर्चो | अपने विचार नष्ट मत करो | बहुतेरे गृह बड़े ऊँचे और आलीशान हैं, पर उनमें रहनेवाले मनुष्य बिल्किल ठिंगने और क्षुद्र हैं |
बड़े-बड़े मकान बनाने और उनमें चमकदार चीजों को सजाने में अपनी शक्ति का नाश करके अपनेको, अपनी पत्नी और अपने मित्रों को बड़ा बनने का यत्न मत करो | यदि तुम इस दैवी विचार को ग्रहण कर लोगे, हृदयंगम कर लोगे, जान लोगे, समझ लोगे की मानव जीवन का एकमात्र आदर्श और उद्देश्य शक्ति का दुरूपयोग और धन का संचय या भवन का निर्माण करना नहीं है वरन् भीतरी शक्तियों का विकास करना, आत्मिक बल को जगाना, ईश्वरत्व और मोक्षप्रप्ति के लिए आत्मोन्नति करना है, तो पारिवारिक, समाजिक या जागतिक बन्धन आपके लिए कभी भी विघ्नरूप न होंगे |
मेरे प्यारे ! सदा यह ख्याल रखो की तुम अपने लिए जीते हो, न की दूसरों के लिए | अपने जीवन में दूसरों को हस्तक्षेप करने के लिए कोई गुंजाइश ही न रखो | अपना भोजन करते समय तुम भोजन करते हो कि कोई और ? अपना भोजन तुम स्वयं पचाते हो कि कोई और ? देखते समय तुम्हारी अपनी आंखों की पुतलियाँ तुम्हें साथ देती हैं कि उन दूसरों की, जिनसे तुम नाहक प्रभावित हो रहे हो?
अपने गुरुत्वाकर्षण का केन्द्र तुम आप बनो | स्वाश्रयी बनो | अपने भीतर के आधार और अधिष्ठान को पा लो | मेहमानों के मत और आलोचना की परवाह मत करो | चटपटे भोजन, फर्नीचर और गद्दी-तकिये को अतिथि-सत्कार का मूल-मंत्र न बनाओ | लोग समझते हैं कि मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन और सुंदर पलंग नहीं देंगे तो हम पूरे आतिथ्य-भावना से युक्त न होंगे | यह समझ अधूरी और ओछी है |
तुम्हें तो यह करना चाहिए को जब तुम्हारा अतिथि तुम्हारे घर से अपने घर जाने लगे तब वह स्वच्छचित्त, उदित और समुन्नत होकर जाए | वह अपने घर से जैसा आया था उससे अधिक बुद्धिमान, प्रसन्न और सहज, सरल, सादा जीवन जीने की प्रेरणा लेकर जाए | अपने स्वजनों के प्रति यही अपना कर्तव्य समझो | अपने परिवार को सुखी करने का यही मार्ग है | इसी तरीके से ग्रहस्थ अपने कुटुम्ब को विघ्न-बाधा के स्थान पर उन्नति का सोपान बना सकता है |
तुम्हें अपने अतिथि के खान-पान या शयन-सजावट की अधिक परवाह करने की आवश्यकता नहीं है | यदि वह स्वावलम्बी, प्रसन्न और अधिक बुद्धिमान होकर लौटा है तो आपने उसकी बहुत सारी सेवा कर ली | अगर चमक-दमकवाली वस्तुओं से, कपटयुक्त व्यवहार से आप उसको प्रभावित करना चाहते हो तो आपने अपनी और उसकी हानि कर दी |
तुम्हारे ऊँचे महल और वस्तुओं को देखकर अतिथि के भीतर और ईष्या की आग लगी तो उसका दोष तुम्हें और उसको, दोनों को लगता है | अतः सादा, सच्चा, सरल और स्नेहयुक्त व्यवहार अपना और अतिथि का मंगल करता है | उसे कुछ श्रेष्ठतर चीज दो, उसे ज्ञान और प्रेम दो | उसे आपके निर्दोष प्रेम का आनंद लूटने दो |
यदि मैं तुम्हें एक कौडी भी न दूँ, कुछ भी शारीरिक सेवा न करूँ, केवल प्यार से, सच्चे और साफ दिल से तुम्हारे प्रति प्रसन्नता भरी मुस्कान से हँस दूँ, तो तुम्हारा प्रफुल्लित होना, समुन्नत होना और ऊपर उठना अनिवार्य है | इतने से तुम्हारी बड़ी सेवा हो जाती है |
तुम्हें पवित्र मुस्कान देना, मोतियों का कोष देने से कहीं बढ़कर है | किसी मनुष्य को धन देकर तुम उससे पातकी का-सा आचरण करते हो | तुम उसे धोखा देकर ईश्वरीय प्रेम, ज्ञान, आनंद से भुलाना चाहते हो ? उसे प्रेम और ज्ञान दो | उसे स्वच्छ चित्त और समुन्नत बनाओ | यह मानव जात की भारी सेवा है |
असत्य, निंदा, चुगलखोरी और कठोरता - यह वाणी के पाप हैं | संभाषण के चार दोष हैं :
1.         हुक्म चलाते हो ऐसा बोलना
2.         चिल्लाते हुए बोलना
3.         अश्लील शब्द बोलना और
4.         कटु बोलना |
हित, मिट, शांत, मधुर और प्रिय भाषण - यह पाँच वाणी के गुण हैं |
आप अमानी रहो | औरों को मान दो |
जो व्यक्ति धर्मानुसार आचरण करता हो और लोक-कल्याण के कार्यों में रत हो, उसके यद्यपि दर्शन न किए हुए हों तब भी केवल नाम सुन-सुनकर भी लोग उसे हृदय से प्रेम करने लग जाते हैं |
बातचीत के दौरान क्रूरतापूर्वक बात नहीं करनी चाहिए | किसीको नीचा देखना पड़े ऐसे शब्द भी नहीं बोलने चाहिए | जिस कथन से किसीको उद्वेग हो ऐसी रूखी बात पापियों के लोक में ले जानेवाली होती है | अतः ऐसी बात नहीं करनी चाहिए | वचनरूपी बाण मुँह से निकलते हैं और उससे बिंधकर मनुष्य रात-दिन शोकमग्न रहता है | इसलिए जो वचन सामने वाले को उद्वेग पहुँचाते हों, उन्हें कदापि नहीं बोलना चाहिए |  बाणों से बंधा हुआ और कुल्हाड़ी से कटा हुआ वन तो फ़िर से अंकुरित हो जाता है किंतु कटुवचनरूपी शस्त्र से किया हुआ भयंकर घाव कभी भी भरता नहीं | नाना प्रकार के बाण देह में गहरे उतर गये हों तो भी चिकित्सक उन्हें बाहर निकल सकता है किंतु वचनरूपी बाण निकालना कठिन है क्योंकि वह हृदय के अंदर लगा होता है | 
तप, इन्द्रियसंयम, सत्य भाषण और मनोनिग्रह के द्वारा हृदय की ग्रंथि खोलकर प्रिय और अप्रिय के लिए हर्ष-शोक नहीं करना चाहिए |
सुनने से उद्वेग पैदा कर दे ऐसे नरक में ले जानेवाले निष्ठुर वचन कदापि नहीं बोलने चाहिए | कोई असभ्य व्यक्ति यदि कटुवचनरूपी बाणों की वर्षा करे तो भी विद्वान मनुष्य को शांत रहना चाहिए | जो सामनेवाले के क्रोधित हो जाने पर भी स्वयं प्रसन्न ही रहता है वह क्रोधित व्यक्ति के पुण्य ग्रहण कर लेता है | जगत में निन्दनीय और आवेश उत्पन्न करने के कारण अप्रिय लगनेवाले क्रोध को जो नियंत्रित कर लेता है, चित में कोई विकार या दोष आने नहीं देता, सदैव प्रसन्न ही रहता है और दूसरों के दोष नहीं देखता वह मनुष्य उसकी तरफ़ शत्रुभाव रखनेवाले के पुण्य ले लेता है | दूसरों के द्वारा कटुवचन कहे गये हों तो भी उनके लिए कठोर या अप्रिय कुछ भी नहीं बोलता, सदा समत्व में स्थित रहता है और सामनेवाले का बुरा भी नहीं चाहता ऐसे महात्मा के दर्शन के लिए देवतागण भी लालायित रहते हैं |
वेदाध्ययन का सार है सत्य भाषण | सत्य भाषण का सार है इन्द्रियसंयम | इन्द्रियसंयम का सार है मोक्ष | जो मन, वाणी, क्रोध, तृष्णा, क्षुधा और जननेन्द्रिय के आवेगों को थाम लेता है वही पुरूष ब्रह्मप्रप्ती का अधिकारी है |
जिसके मन और वाणी सम्पूर्ण रूप से परमात्मा में ही लग जाते हैं वह वेदाध्ययन, तप और त्याग का फल प्राप्त कर लेता है |
विद्वान् मनुष्य को अपमानित होने पर भी अमृतपान की तरह संतुष्ट रहना चाहिए क्योंकि अपमानित व्यक्ति तो सुख से सोता है पर अपमान करनेवाले का नाश होता है |
यमराज क्रोधी मनुष्य के यज्ञ, दान, तप, हवनादी कर्मों के फल कर लेते हैं | क्रोध करनेवाले का सारा परिश्रम व्यर्थ जाता है |
जिस मनुष्य के उदर, उपस्थ, दोनों हाथ व वाणी, यह चार अंग सुरक्षित हैं वही वास्तव में धर्मज्ञ है अर्थात् जो व्यक्ति भोजन में संयम, काम-विकार में संयम, हाथों में पवित्र व परोपकार के कार्य और वाणी में मधुरता रखता है वही वास्तविक धर्मज्ञ है |
जैसे जहाज समुद्र को पार करने के लिए साधन है वैसे ही सत्य ऊर्ध्वलोक में जाने के लिए सीढ़ी है | व्यर्थ बोलने की उपेक्षा मौन रहना बेहतर है | वाणी की यह प्रथम विशेषता है | सत्य बोलना दूसरी विशेषता है | प्रिय बोलना तीसरी विशेषता है | धर्मसम्मत बोलना यह चौथी विशेषता है |
शतक्रतु इन्द्र ने देवगुरु बृहस्पति से पूछा: "हे ब्रह्मन् ! ऐसी कौन-सी वस्तु है जिसका अच्छे ढंग से आचरण करनेवाला मनुष्य समस्त प्राणियों का प्रिय बनकर महान यश का भागी होता है ?"
बृहस्पति बोले: " हे इन्द्र ! वह वस्तु है सांत्वना, मधुर वचन, मधुर व्यवहार | इसका अच्छे ढंग से आचरण करनेवाला मनुष्य समस्त प्राणियों का प्रिय पात्र बनकर महान यश को उपलब्ध होता है | यह एक ही वस्तु सम्पूर्ण जगत के लिए सुखदायक है | इसे आचरण में लानेवाला मनुष्य सभी प्राणियों को प्रिय हो जाता है |"
जिस व्यक्ति की भोंहें सदा चढीं हुई हों, किसीसे भी मीठी बातें नहीं करता, वह अशांत व्यक्ति सभी के द्वेष का पात्र बनकर रह जाता है | लोगों से मिलते वक्त जो स्वयं ही बात का आरंभ करता है और सबके साथ प्रसन्नता से बोलता है उस पर सब प्रसन्न रहते हैं |
जैसे रुखा भोजन मनुष्य को तृप्ति प्रदान नहीं कर सकता वैसे ही मधुर वचनों के बिना दिया हुआ दान भी प्रसन्नता नहीं उपजाता | मधुर वचनों से युक्त ग्रहीता किसीकी वस्तु लेकर भी स्वयं की मधुर वाणी द्वारा इस सम्पूर्ण जगत को वश में कर लेता है |
किसीको दंड देने की इच्छावाले को भी सांत्वनापूर्ण वचन ही बोलने चाहिए | इस प्रकार वह अपना प्रयोजन तो सिद्ध कर ही लेता है और उससे कोई मनुष्य उद्विग्न भी नहीं होता |
यदि सुंदर रीति से, सांत्वनापूर्ण, मधुर एवं स्नेह संयुक्त वचन सदैव बोले जाएं तो इसके जैसा वशीकरण का साधन संसार में और कोई नहीं है | परन्तु यह सदा स्मरण रखना चाहिए कि अपने द्वारा किसीका शोषण न हो | मधुर वाणी उसीकी सार्थक है जो प्राणीमात्र का हितचिन्तक है | किसीकी नासमझी का गैर-फायदा उठाकर गरीब, अनपढ़, अबोध लोगों का शोषण करनेवाले शुरुआत में तो सफल होते दिखते हैं किंतु उनका अंत अत्यन्त ख़राब होता है | सच्चाई, स्नेह और मधुर व्यवहार करनेवाला कुछ गवां रहा है ऐसा किसीको बाहर से शुरुआत में लग सकता है किंतु उसका अंत अनंत ब्रह्मांडनायक इश्वर की प्राप्ति में परिणत होता है |
खुदीराम मधुरता और सच्चाई पर अडिग थे | लोग उनको भोला-भाला और मूर्ख मानते थे | प्रेम और सच्चाई से जीनेवाले, हुगली जिले के डेरे गाँव के यह खुदीराम आगे चलकर श्री रामकृष्ण परमहंस जैसा पुत्ररत्न प्राप्त कर सके | सच्चाई और मधुर व्यवहार का फल शुरू में भले न दिखे किंतु वह अवश्यमेव उन्नतिकारक होता है |
[महाभारत के अनुशासन पर्व शांतिपर्व पर आधारित]